4/24/2010

अब ललित मोदी विकेट गिराने की तैयारी में......

Blogvani.com



कहते है कि क्रिकेट का खेल महान अनिश्चताओं से भरा होता है.....क्रिकेट के हर एक गेंद पर एक नया रोमांच होता है यही कारण है कि क्रिकेट पूरे विश्व में पसंद किये जाने वाले खेल बन गया है..... इंडिया में इस खेल का रोमांच लोगों कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है......इस खेल में जब से टी-20 का संस्करण आया है इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.....लोगों में फिल्मी एपीसोड की तरह 3 घंटे का रोमांच परवान चढ़ कर बोल रहा है......आईपीएल के पिछले दो संस्करण में काफी शोहरत बटोर चुका है.....उसी तर्ज पर आईपीएल-3 भी लोगों में परवान चढ़ रहा ही था कि इस खेल से जुड़े पहलुओं में कुछ खामियां नज़र आनी शुरु हो गयी....इस कड़ी में सरकार से लेकर क्रिकेट से जुड़े पदाधिकारियों द्दारा इस खेल को बदनाम करने की साजिश की गयी जो लोगों के सामने एक-एक करके सामने आती रही.....जिसमें केन्द्र सरकार के एक राज्य मंत्री जिन्हें उनके बड़बोलेपन के कारण जाना जाता है....जी हां हम बाज कर रहे है शशि थरुर की जिन्हें आईपीएल विवाद के कारण अपने मंत्री पद से ही हाथ धोना पड़ा.....इससे पहले भी वो सरकार के लिए सिर दर्द बने हुये थे.......लेकिन आईपीएल के कारण सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना मुनासिफ समझा। आईपीएल घोटालों का खेल बन चुका है जिसमें रोज एक नयी कड़ी जुड़ी नज़र आ रही है.......इस खेल में फायदा पहुचाने को लेकर एनसीपी के कई नेताओं के नाम सामने आये है....और वो अपने आप को पाकसाफ बताने की कोशिश कर रहे है......और इस में बीसीसीआई की भूमिका भी कुछ साफ नहीं दिख रही है वो आईपीएल के विरोध पर उतारु हो चुकी है और इस खेल में वो ललित मोदी को बलि का बकरा बनाने की फिराक में लग चुकी है.....बीसीसीआई और आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के बीच 'खेल' का रोमांच शनिवार को इतना बढ़ गया कि इसके सामने रविवार को होने वाले आईपीएल-3 के फाइनल मैच का रोमांच फीका पड़ता लगा रहा है......बीसीसीआई के दिग्गजों ने बैठक कर मोदी को पद से हटाने की नीति बनाई, तो मोदी ने उन लोगों को बेनकाब करने की धमकी दे डाली, जिन्होंने 'क्रिकेट को बदनाम करने' की कोशिश की......वही मोदी ने साफ कहा कि बीसीसीआई उन्हें बर्खास्त करे, वह इस्तीफा नहीं देंगे.......मोदी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, 'मुझ पर इस्तीफे के लिए दबाव डाला जा रहा है.....पर मैं आपको बता दूं कि ऐसा होने वाला नहीं है। उन्हें मुझे बर्खास्त करने दीजिए.....साथ ही मोदी ने अपने अगले पैंतरे का संकेत देते हुए लिखा, आईपीएल खत्म होने का इंतजार करिए। इसके बाद मैं बताऊंगा कि कौन लोग क्रिकेट को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे और हमने कैसे उन्हें रोका....वही बीसीसीआई ने मोदी की आईपीएल से बर्खास्तिगी का मना बना लिया है.....मोदी को बीसीसीआई ने 26 अप्रैल तक सा समय दिया है....यानि आईपीएल के समाप्त होने के बाद आईपीएल को लेकर देश में एक नया रोंमाच देखने को मिल सकता जिसमें बहुत से चेहरें से नकाब हट सकता है जो अब तक इस खेल की आड़ में बड़ी कमाई कर चुके है या इस खेल में अपने रसुख के बल पर लोगों को फायदा पहुचाने की कोशिश कर चुके है.......मोदी के सवाल पर उलझी बीसीसीआई ने एनसीपी चीफ शरद पवार की भी परेशानी बढ़ा दी है.....वही ललित मोदी के बचाव में विजय माल्या, शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान, जय मेहता जैसे कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों ने शनिवार को खुल कर सामने आये....दूसरी तरफ बीसीसीआई में पूरी तरह मोदी के खिलाफ माहौल है....वही ललित मोदी का बयान लोगों को बेनकाब करने का इस खेल में सबसे ज्यादा खलबली मचा दी है...अब देखना ये होगा कि इस खेल में कौन-कौन आउट होता है और कौन नॉटआउट....ये तो वक्त आने पर साफ होगा...

1 टिप्पणी:

  1. उम्दा सोच पर आधारित प्रस्तुती के लिए धन्यवाद / ऐसे ही सोच की आज देश को जरूरत है /आप ब्लॉग को एक समानांतर मिडिया के रूप में स्थापित करने में अपनी उम्दा सोच और सार्थकता का प्रयोग हमेशा करते रहेंगे,ऐसी हमारी आशा है / आप निचे दिए पोस्ट के पते पर जाकर, १०० शब्दों में देश हित में अपने विचार कृपा कर जरूर व्यक्त करें /उम्दा विचारों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था है /
    http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html

    जवाब देंहटाएं