4/25/2010

आईपीएल में होगा दूसरा फ़ाइनल.....!

Blogvani.com

रविवार की रात को आईपीएल-3 के फ़ाइनल के रोमांच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुम्बई इंडियंस पर जीत हासिल की.....अभी इस जीत का जश्न ही चल रहा था कि बीसीसीआई ने आईपीएल के आयुक्त ललित मादी के बर्खास्तगी का ऐलान कर दिया....लेकिन इस फैसले में कुछ ऐसा नहीं था कि लोगों को हैरानी हो क्योकि इस बात की चर्चा पहले से ही गर्म थी की ललित मोदी की आईपीएस से विदाई होनी ही है.....लोकिन आईपीएल के फ़ाइनल मैच के बाद ही ये फैसला आयेगा इसकी उम्मीद कम की जा रही थी....शरद पवार की बातों से लग रहा था कि मोदी के साथ किसी समझौते की उम्मीद लग रही थी......लेकिन जो भी हुआ क्रिकेट के लिए अच्छा ही हुआ.......ये हम नहीं बीसीसीआई के बयानों से लग रहा है........बीसीसीआई ये मान रही है कि ललित मोदी क्रिकेट को बदनाम कर रहे थे......वही मोदी इन बातों से परे कुछ नामों के खुलासे की बात कर रहे जो इस खेल को बदनाम करने की साज़िश रच रहे है...... बीसीसीआई मोदी को इस लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पिछले दो सप्ताह से चले आ रहे विवाद को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.....जिसके लिए ललित मोदी को 15 दिनों की मोहलत दी गयी है। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि मोदी की व्यक्तिगत दुराचार की कथित कारगुजारियों ने क्रिकेट प्रशासन और इस खेल का नाम बदनाम किया.....वही शशांक मनोहर ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि के तहत मुझे जो अधिकार हासिल है, मैंने उनका उपयोग करके मिस्टर ललित मोदी को बोर्ड, आईपीएल, कार्यकारी समिति और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अन्य किसी भी समिति के कामकाज में भाग लेने से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से कई अप्रिय और दुर्भाग्यपूर्ण चीजें उभर कर सामने आई हैं....वही ललित मोदी का ये कहना कि बीसीसीआई सच्चाई से मुंह छिपाने की कोशिश कर रही है....यानि इस मामले कहीं ना कहीं वो राज छिपा है जो जनता जानना चाहती है........वही ललित मोदी के पिछले बयानों पर गैर करे तो वो कुछ नामों के खुलासे की बात कर रहे है....... अब आईपीएल के इस खेल में फ़ाइन होने के बाद दूसरे फ़ाइनल की तैयारी शुरु हो चुकी है.....जो ललित मोदी बनाम बीसीसीआई में होने वाला है और इस मैच में अम्पायर की भूमिका सरकार निभाने जा रही है.....जिसमें खासकर शरद पवार की भूमिका काफी देखई जा रही है...........अब तो ये मैच आईपीएल के फ़ाइनल से ज्यादा रोमांचकारी होगा ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें