7/17/2010

देखा है समंदर नम होते हुए...

Blogvani.com








लोग किनारे की रेत पे

अपने दर्द छोड़ देते हैं

वो समेटता रहता है

अपनी लहरेँ फैला फैला कर

हमने कई बार देखा है

समंदर को नम होते हुए।

जब भी कोई उदास होकर

आ जाता है उसके करीब
वो अपनी लहरेँ खोल देता है

और खींच कर भीँच लेता है

अपने विशाल आगोश में


ताकि जज्ब कर सके आदमी
कभी जब मैं रोना चाहता था

पर आँसू पास नहीं होते थे

तो उसने आँखों को आँसू दिए थे

और घंटों तक   अपने किनारे का

कंधा दिया था
मैं चाहता था कि

खींच लाऊं समंदर को

अपने शहर तक
पर मैं जानता हूँ

महानगर में दर्द होते हैं...

देखा है समंदर नम होते हुए.....

2 टिप्‍पणियां: