2/03/2010

..........आखिर डर गया बॉलीवुड

मुम्बई की फिल्म नगरी जिसे बॉलीवुड कहते है....... भारत की फिल्म निर्माण और कमाई के मामलें में सबकों पछाड़ चुका है... यहां बनने वाली फिल्मों से रातों- रात करोड़ों के वारे निवारे होते है। बॉलीवुड पर ये हमेशा आरोप लगते रहे है कि यहां पर बनने वाली फिल्मों में अन्डरवर्ल्ड का पैसा लग रहा है......और हमेशा से बॉलीवुड पर अन्डरवर्ल्ड का खौफ छाया रहता है..... और बॉलीवुड से धन की उगाही की खबर सामने आती रहती है। लेकिन आजकल बॉलीवुड डरा और सहमा हुआ है...... और ये खौफ है ठाकरे परिवार का....... शाहरुख खान को ये परिवार लगातार धमकियां दे रहा है..... आखिर शाहरुख खान का कसूर बस इतना है कि वो पाक के क्रिकेट खिलाड़ियों की हिमायत कर डाली। इस बात में शाहरुख खान ने कौन सी गलती कर दी जिससे देश की अस्मिता पर खतरा आ गया। लेकिन शिवसेना जैसे देश भक्तों के लिए एक मुद्दा मिल गया और इस मामले को लेकर शाहरुख के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मुम्बई में खान को चुनौती मिल रही कि वापस आने पर देख लिया जायेगा..... मुम्बई में शाहरुख की फिल्म ‘ माई नेम इज खान’ के प्रर्दशन पर रोक लगाना का फरमान जारी कर चुकी है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड खुले तौर पर ठाकरे परिवार का विरोध नहीं कर रहा है..... कहीं ना कहीं शाहरुख खान अपने आप को ठाकरे के साथ इस लड़ाई में अकेला खड़ा नज़र पा रहे है....... ये कोई नया मामला नही है कि बॉलीवुड को ठाकरे परिवार पहली बार धमकायां हो.... ऐसे मामले कई बार हो चुके है..... लेकिन हर बार बॉलीवुड हार कर मांफी मागना ही उचित समझा.... आखिर क्यों ठाकरे परिवार की मनमानी के आगे लोग झुकते जा रहे .... क्यों ना लोग अपनी आवाज उठा रहे है ..... जिस दिन शाहरुख की फिल्म के पोस्टर मुम्बई से हटाये जा रहे थे उसी दिन सदी के महानायक अपनी फिल्म रण को बाल ठाकरे को दिखाने पहुच गये। कुछ गिने चुने चेहरे जो शाहरुख के साथ खड़े तो हुए लेकिन वो भी खुले तौर पर ऐसा नहीं कर पाये...... यानि यूं कहे तो डर रहा है बॉलीवुड ठाकरे की खौफ से....... लोग यही सोच रहे होगे कि भाई पानी में रह कर मगर से बैर ठीक नहीं है........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें