2/10/2010

‘माई नेम इज ठाकरे’


Blogvani.com
शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के विरोध का मन बना लिया है ‘माई नेम इज ठाकरे’ परिवार ने.... या यूं कहे कि खान और ठाकरे में मुम्बई में पूरी तरह से ठन चुकी है। शाहरुख ने पाक क्रिकेटरों पर अपने विचार क्या दे दिये कि ठाकरे-कंपनी उनके पिछे हाथ धो कर पड़ चुकी है....... पहले तो शाहरुख पर पाक की हिमायत करने का आरोप मढ़ा गया..... फिर उनकों मुम्बई में आने पर देख लेने की धमकियां दी गयी..... और तो और शाहरुख को पाक में रहने की सलाह तक दी गयी.... यानि अब ठाकरे परिवार ये खुद कह रहा है कि ‘माई नेम इज ठाकरे’ और मुझ में है दम..... पहले तो इस मामले को लेकर कथित शिव सैनिकों ने इस फिल्म के पोस्टर को फाड़ा गया.....और सारेआम शिव सेना के लोग धमकियां देते नज़र आये.... इस मामले की गंभीरता को लेते हुए राज्य सरकार ने शाहरुख की सुरक्षा मुहैया करना का आश्वासन दिया......आखिर देश में लोगों को अपने ही लोगों से सुरक्षा का खतरा नज़र आने लगा ...और उन लोगों से जो अपने आप को जनता का नुमाइनदा कहते हुए फिरते है..... अगर ये शिव सेना अपना आप को जनता का नुमाइनदा कहते है तो उन माफियाओं और इन में फर्क क्या है.... अब जब शाहरुख की फिल्म माई नेम इज खान के रिलीज में कुछ ही दिन बाकी है और इस फिल्म की एडवान्स बुकिंग शुरु क्या हुई कि शिव सैनिक आग बबुला होकर सिनेमा घरों में तोड़-फोड़ शुरु कर दी...... आखिर जिस तरह से शिव सेना शाहरुख के खिलाफ जो बर्ताव कर रही है क्या ये एक राजनैतिक पार्टी को शोभा देता है...... शिव सेना मुम्बई में कभी उत्तर भारतियों को निशाना बनाती है तो कभी क्रिकेटरो को तो कभी किसी बात को लेकर किसी सेलीब्रेटी को निसाना बनाती रही है..... क्या ठाकरे परिवार को देश के मुद्दे पर मनमानी करने का ठेका ले रखा है..... क्या हमारी कानून व्यवस्था इतनी लच़र हो चुकी है कि इन पर नकेल नहीं लगाया जा सकता...... या हमारी सरकारें इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकती या करना ही नहीं चाहती। बाल ठाकरे ने तो शाहरुख की तुलना पाक आंतकी कसाब से कर डाली और शाहरुख की सुरक्षा दिये जाने पर पर खुद की और अपनी पार्टी के सांसद और विधायको की सरकारी सुरक्षा लेने से मना कर दिया.... आखिर इन लोगों को सुरक्षा की जरुरत ही क्या है जो दूसरों के लिए खुद खतरा बने हुए...... क्या मुम्बई ठाकरे परिवार की प्रापर्टी बन चुकी है जो ये लोग किसी भी तरह से इसे भुनाने की कोशिश करते रहेगे.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें